फूड टेक कंपनी Zomato ने अपना नाम बदलकर “ईटर्नल” (Eternal) कर लिया है। कंपनी के बोर्ड ने इस बदलाव को मंजूरी भी दे दी है। इस बात की जानकारी कंपनी ने 6 फरवरी को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। जोमैटो के ग्रुप सीईओ और सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कहा कि जब हमने ब्लिंकिट को खरीदा था तब वे ‘ईटर्नल’ नाम का इस्तेमाल करने लगे थे। इससे कंपनी और ब्रांड/ऐप में अंतर किया जा सके।
कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपेंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, "हमारे बोर्ड ने आज इस बदलाव को मंजूरी दे दी है और मैं हमारे शेयरधारकों से भी इस बदलाव का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। यदि और जब इसे मंजूरी मिल जाती है, तो हमारी कॉर्पोरेट वेबसाइट zomato.com से eternal.com में बदल जाएगी। हम अपना स्टॉक टिकर भी बदल देंगे।"
ईटर्नल एक शक्तिशाली नाम है
गोयल ने आगे कहा कि ईटर्नल एक शक्तिशाली नाम है. यह एक बड़ा चुनौतीपूर्ण नाम है.’ईटर्नल’ नाम में विश्वास और एक विरोधाभास दोनों हैं। यह सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं है। यह एक मिशन स्टेटमेंट है. जनवरी 20 को कंपनी ने अपनी शेयरधारकों को भेजे पत्र में कहा था कि वे एक व्यापक मंदी का सामना कर रहे हैं। यह नवंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हुई थी।
जोमैटो का शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को जोमैटो का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। कंपनी का शेयर 0.95 फीसदी या 2.20 रुपये गिरकर 229.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2,21,041.28 करोड़ रुपये है।
Comments (0)