बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अभद्र बयान को लेकर पूरे देशभर में घिर गए हैं। बीजेपी नीतीश पर लगातार हमले बोल रही है। इसके साथ ही भाजपा के द्वारा बिहार के सीएम का इस्तीफा मांगा जा रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। नीतीश कुमार के फूहड़ वीडियो को रिपोस्ट करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि, उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने क्या लिखा
कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है। जिसमें नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बयान दे रहे हैं। इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री बनने की पूरी “योग्यता” हैं नीतीश कुमार जी में। इसके साथ ही आचार्य प्रमोद ने एक दूसरे पोस्ट में नीतीश कुमार के बयान की निंदा की है।
नीतीश के बयान पर INDIA गठबंधन अपनी राय दें
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने दूसरे पोस्ट में विपक्षी गठबंधन इंडिया को अपनी राय साफ करने की बात कही। आचार्य प्रमोद ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि, बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा सदन के पटल पर दिया गया भाषण बेहद आपत्तिजनक,असभ्य,अमर्यादित और असंवेदनशील है, भारतीय संस्कृति सभ्यता और नारी अस्मिता के विरुद्ध इस बयान के खिलाफ INDIA गठबंधन को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिये।
Comments (0)