कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि, ‘महालक्ष्मी योजना’ और ‘अप्रेंटिसशिप’ (प्रशिक्षुता) का उनकी पार्टी का वादा करोड़ों ‘लखपति’ बनाकर देश का चेहरा बदल देगा। राहुल ने आगे कहा कि, इन योजनाओं का उद्देश्य गरीबों, महिलाओं और युवाओं का उत्थान करना है। उन्होंने अमरावती में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्व में कोई ताकत भारत के संविधान को नहीं बदल सकती। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में किए गए विभिन्न वादों में ‘महालक्ष्मी योजना’ और प्रशिक्षुता के अधिकार को सूचीबद्ध किया है।
राहुल गांधी ने चुनावी सभा में दावा किया है कि, पीएम मोदी के 10 साल के शासनकाल में 22-25 लोग अरबपति बन गए, वहीं यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार में आता है तो करोड़ों लखपति बनाएगा।
Comments (0)