प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रेखांकित किया कि 2014 के बाद से देश के गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और कहा कि देश भर में आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है। जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से उन जनजातियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जो अत्यंत पिछड़े हैं और अधिकारी स्वयं ऐसे परिवारों तक पहुंचकर उन्हें घर, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास विकसित झारखंड के लिए सरकार के संकल्प का हिस्सा हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रेखांकित किया कि 2014 के बाद से देश के गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और कहा कि देश भर में आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है।
Comments (0)