संसद का बजट सत्र जारी है. बजट सत्र 2025 का आज चौथा दिन है और यह काफी अहम है. पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को लोकसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब आज लोकसभा में देंगे. राज्यसभा में पीएम मोदी गुरुवार को जवाब देंगे. बजट सत्र अब तक काफी हंगामे वाला रहा है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज संसद में जवाब देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सोमवार को भी संसद के बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई.हाल ही में हुए महाकुंभ भगदड़ को लेकर विपक्ष ने चिंता जताई. आज यानी चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के साथ कार्यवाही शुरू होगी. शाम पांच बजे पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया था.
Comments (0)