बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वहीं, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। शाम पांच बजे के बाद सभी प्रकार का चुनाव प्रचार थम जाएगा। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए 45,339 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 4,109 बूथों को संवेदनशील और 4,003 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इन बूथों पर शाम चार बजे तक मतदान होगा।
इन विधानसभा सीटों में शाम चार बजे तक वोटिंग होगी
कटोरिया, बेलहर, चैनपुर, चेनारी, गोह, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी (36 बूथ), बोधगया (200 बूथ), रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई।
वहीं बोधगया में 106 बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इन सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।
Comments (0)