बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज यानी 14 नवंबर को जारी किए जाने हैं। कुछ ही देर में मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। सुबह 8 बजे से सभी 46 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो रही है। इस बार कुल 243 सीटों पर चुनाव हुआ है, जिनमें बहुमत का आंकड़ा 122 सीटों का है।
काउंटिंग की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी। सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है, जिससे मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।
Comments (0)