बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और अब तक आए रुझानों में एनडीए बड़ी जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों के अनुसार एनडीए 190 सीटों के पार जा चुकी है।
महुआ विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इलेक्शन कमीशन के तीन राउंड की मतगणना के बाद यह आंकड़ा सामने आया है। इस सीट पर चिराग पासवान के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन, तीसरे पर AIMIM के अमित कुमार और चौथे स्थान पर जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव हैं।
इलेक्शन कमीशन के रुझानों में चिराग पासवान के लिए अच्छी खबर है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास, LJPR) 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पार्टी ने कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
Comments (0)