बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
सुबह 9 बजे तक पहले चरण की 121 सीटों पर 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान प्रतिशत के आंकड़े
सबसे अधिक मतदान: सहरसा – 15.27%, बेगूसराय – 14.60%
मुजफ्फरपुर – 14.38%, वैशाली – 14.30%, खगड़िया – 14.15%, गोपालगंज – 13.97%
मधेपुरा – 13.74%, मुंगेर – 13.37%, लखीसराय – 13.39%, सीवान – 13.35%, सारण – 13.30%, बक्सर – 13.28%
भोजपुर – 13.11%, समस्तीपुर – 12.86%, दरभंगा – 12.48%, नालंदा – 12.45%, शेखपुरा – 12.97%
सबसे कम मतदान: पटना – 11.22%
मतदाताओं में सुबह से ही अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है, और कई इलाकों में लंबी कतारें लगी हुई हैं।
Comments (0)