महाराष्ट्र और झारखंड में आज मतदान हो रहा है, जिसमें कई प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार, सीएम एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस सम्मिलित हैं। वहीं दूसरी ओर झारखंड में भी दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक एवं NDA के बीच है। आपको बता दें कि, झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों में से आज 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
कई दिग्गजों ने डाला वोट
वहीं महाराष्ट्र में मतदान की रफ्तार फिलहाल धीमी है। आज प्रातः 9 बजे तक यहां 6.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके विपरीत, झारखंड में मतदान की गति अपेक्षाकृत तेज है, जहां प्रातः 9 बजे तक 12.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था। महाराष्ट्र में मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। बड़े आंकड़े में वीवीआईपी भी मतदान करने पहुंचे हैं। इनमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, फिल्म निर्देशक जोया अख्तर, अभिनेता सोनू सूद, जॉन अब्राहम, अमित ठाकरे, जिशान सिद्दीकी, नवाब मलिक तथा योगेंद्र पवार जैसे नाम सम्मिलित हैं।
एनसीपी नेता ने लगाया ये आरोप
वही इस बीच, एनसीपी (एससीपी) के कर्जत-जामखेड से उम्मीदवार रोहित पवार ने आरोप लगाया है कि, एक मतदान केंद्र पर EVM में उनके नाम के सामने काला निशान लगाया गया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। रोहित पवार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि, रोहित पवार, शरद पवार के पोते हैं।
Comments (0)