झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां NICU वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मौत का समाचार बेहद पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने आगे कहा, हम सरकार से मांग करते है कि इस हादसे के कारणों की जांच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो.
झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां NICU वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
Comments (0)