समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश असल में उम्मीदों का प्रदेश है। ये प्रदेश बहुत सकारात्मक है, लेकिन अब हालात बिगड़ रहे हैं। मुझे याद है, बिना इंवेस्टमेंट मीट किये हमारे समय में निवेश आया था। अखिलेश यादव ने दावा किया कि, आज निवेश नहीं आ रहा है। यहां गरीबों की अनदेखी हो रही है और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।
योगी सरकार में पिछले 6 सालों में कोई मंडी नहीं बनी है
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा है कि, यूपी में एक भी जिला अस्पताल पिछले 6 सालों में नहीं बना है। इस सरकार ने घर-घर एंबुलेंस की सेवा बंद कर दी, जिससे काफी लोग परेशान हैं। सपा प्रमुख ने आगे दावा करते हुए कि, हमारी योजना हाईवे के साथ मंडी बनाने की थी, लेकिन योगी सरकार में पिछले 6 सालों में कोई मंडी नहीं बनी है।मैंने नारा दिया है, 80 हराओ, बीजेपी हटाओ
जब सपा प्रमुख से पत्रकार ने सवाल किया कि, सपा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किस योजना पर काम कर रही हैं, इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मैंने नारा दिया है, 80 हराओ, बीजेपी हटाओ। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, मैं चाहता हीं कि, दूसरे दल सपा के साथ आएं और मैं भरोसा दिलाता हूं कि, 80 की 80 सीटों पर हमारी जीत होगी।जो दल जहां मजबूत है, वहां उसके उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, इससे पहले भी हमने कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है और उसके परिणाम भी सामने आए हैं। इस बार भी हमें इस फॉर्मूले पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, कई सीनियर नेताओं से बात करने के बाद यही निष्कर्ष निकला है कि, जो दल जहां मजबूत है, वहां उसके उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए।Read More: Nehru Museum का नाम बदलने पर संजय राउत का BJP पर तंज, कहा - पंडित नेहरू से आपकी नफरत साफ दिख रही है
Comments (0)