प्रचार के अंतिम दिन जयंत चौधरी अमरोहा पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से संपर्क किया और जनता को संबोधित किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने जनता से खास अपील की। उन्होंने कहा कि, कोई चूक न करें और वोट जरूर करें। वहीं आगे चौधरी ने मोदी सरकार के काम गिनवाते हुए कहा कि, इस सरकार में अच्छे काम हुए हैं। गरीब के लिए करोड़ों घर बन गए, शौचालय बन गए, सड़के बन गईं, आवागमन लोगों का आसान हो गया। रालोद मुखिया ने आगे कह कि, अगले चरण में हम चाहेंगे कि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को फिर दोबारा नई चरण से बढ़ाया जाए। जो ग्रामीण क्षेत्र में आवास है उसके लिए महत्वपूर्ण लक्ष्य तय हो।
जयंत चौधरी ने कहा कि, यह डर बनाया जा रहा है कि, पीएम मोदी आएंगे तो संविधान खत्म हो जाएगा। चौधरी ने आगे कहा कि, पीएम मोदी पर भरोसा करें, उनकी बात पर भरोसा करें।
Comments (0)