महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत के बाद अगले सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजीत पवार किसके नाम पर मुहर लगेगी, यह तय नहीं हुआ है। इस बीच एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनको तब तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर जिम्मेदारी संभालने को कहा है, जब तक नया सीएम नहीं चुन लिया जाता।
देवेंद्र फडणवीस को कर सकते है आगे
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर सकता है। वह कल दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार इस दौरान उन्होंने पार्टी के आलाकमान से भी महाराष्ट्र की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर बातचीत की है। यह माना जा रहा है कि आलाकमान की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए आश्वासन लेकर वह आज मुंबई लौट आए हैं।
ढाई साल अच्छी सरकार चलाई
महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड पूर्ण बहुमत मिला है। भाजपा को सबसे अधिक 132 सीटें, शिवसेना को 57 सीटें व एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित हैं कि एक बार फिर राज्य में देवेंद्र फडणवीस के रूप में उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री होगा। इधर, शिवसेना के कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे को सीएम बनना के की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे राज्य में ढाई साल अच्छी सरकार चलाई। उनकी लोकप्रियता काफी है। लाडली बहना योजना उनकी ही दिमाग की उपज थी, जिसमें गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की। वहीं एनसीपी (अजीत पवार) के समर्थक दादा को महाराष्ट्र का अगला सीएम बनते देखना चाहते हैं।
Comments (0)