Assemby Election: चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने आज यानी बुधवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान Assemby Election
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है, वहीं मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 15 और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है। तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं।
इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है गई हैं
आपको बता दें कि, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में इस साल सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि, त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है गई हैं।
इन सभी राज्यों में हिंसा को रोकने के लिए कमिटेड हैं - मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में 62.8 लाख वोटर हैं जो मतदान करने के योग्य हैं, इनमें से लगभग 32 लाख वोटर महिला हैं। उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है, हम इन सभी राज्यों में हिंसा को रोकने के लिए कमिटेड हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, इन तीनों ही राज्यों में महिला वोटरों का शेयर बढ़ रहा हैं।
जानें कहां कब होगी वोटिंग
नागालैंड: 27 फरवरी
मेघालय: 27 फरवरी
त्रिपुरा: 16 फरवरी
त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना की तिथि- 21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि- 30 जनवरी- 31 जनवरी
मेघालय और नागालैंड के लिए अधिसूचना की तिथि
नामांकन की अंतिम तिथि- 7 फरवरी
ये भी पढ़ें - Meghalaya: मेघालय में चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले राज्य के 5 विधायकों ने दिया इस्तीफ
Comments (0)