उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य़ ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, यूपी का आज लॉ एंड ऑर्डर एक उदाहरण है। वहीं आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि, पुलिस एनकाउंटर में कोई मरा होगा, तो उसमें व्यक्ति को दोष देने की जरुरत नहीं हैं। पुलिस अपने बचाव में गोली चलाती हैं। उन्होंने कहा कि, हम भी कानून की प्रक्रिया से अपराधियों को सजा दिलाना चाहते हैं, एनकाउंटर हमारी नीति नहीं है।
अपराधियों में हिंदु-मुस्लिम करना गलत होगा
इसके अलावा अपराधियों को टारगेट करने वाले सवाल का जवाब देते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य़ ने कहा कि, अपराधियों में हिंदु-मुस्लिम करना गलत होगा, हमें अपराधियों को निष्पक्ष तरीके से देखना होगा। उन्होंने आगे कहा कि, यूपी सभी समस्याओं का समाधान करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा हैं।हमारी करनी और कथनी में अंतर नहीं हैं
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, हमारी सरकार में किसान, नौजवानों और गरीबों के लिए अच्छा काम हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि, चुनाव में हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। हमारी करनी और कथनी में अंतर नहीं हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो रही है, शायद वहां पहले अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी तैयार हो जाएगा।Read More: जिम्बाब्वे में खेलें जाएंगे मैच, दो टीमों की खुलेगी किस्मत
Comments (0)