झारखंड के सीएम व JMM के प्रमुख हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि, भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता के लिए “जल बिन मछली” की तरह तड़प रही है। आपको बता दें कि, झारखंड का गठन नवंबर 2000 में हुआ था और अधिकांश समय भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सत्ता में रही।
बीजेपी सत्ता के लिए 'जल बिन मछली' की तरह तड़प रही है
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि, उनके (बीजेपी के) नेता पिछले एक साल से राज्य में घूम-घूम कर किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। सोरने ने आगे कहा कि, वे ( बीजेपी ) भूल गए कि, झारखंड में सत्ता अब भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाथ में है, जो कभी दबाव में नहीं झुकेगी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, बिना सत्ता के भाजपा की हालत जल बिन (तड़पती) मछली की तरह है और पार्टी धनबल से उसे पकड़ना चाहती है।
बीजेपी ने 2019 में झामुमो सरकार गिराने की कोशिश की थी
उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी ने 2019 में झामुमो सरकार बनने के कुछ ही घंटों बाद उसे गिराने की कोशिश की थी। सोरेन ने आगे दावा किया कि, उन्होंने अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए हमारे विधायकों और सांसदों को लुभाने का प्रयास किया, लेकिन यह विफल रहा। सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, चूंकि वे (बीजेपी) लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाने में विफल रहे, इसलिए उन्होंने हमें परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया। मुझे झूठे मामले में फंसाया और जेल भेज दिया।
बीजेपी लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रही है
सोरेन ने कहा कि, आज मैं आपके बीच में हूं और आपकी सेवा के लिए चट्टान की तरह खड़ा हूं। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम व JMM के प्रमुख हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि, वे (बीजेपी) नौकरियां देने, गरीब किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहे।
Comments (0)