हरियाणा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ आज (11 नवंबर) अपने चौथे दिन संपन्न हो गई। सोमवार को यह यात्रा फरीदाबाद से होते हुए पलवल जिले में प्रवेश कर गई थी। पूरे दिन पदयात्रा पलवल जिले के विभिन्न इलाकों में रही और रात्रि विश्राम के लिए मित्रोल गांव में ठहरी।
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। पहले जहाँ यात्रा के साथ 3 पुलिस कंपनियाँ तैनात थीं, अब 2 अतिरिक्त कंपनियाँ और जैमर वाहन भी सुरक्षा घेरे में शामिल किए गए हैं।
Comments (0)