देश के कई राज्यों के प्रशासनों द्वारा आपराधिक मामलों में शामिल लोगों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किए जाने पर शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि, किसी का घर केवल इसलिए कैसे तोड़ा जा सकता है कि वह आरोपी है। अदालत ने कहा कि, वह इस मुद्दे पर दिशानिर्देश तैयार करेगी जो पूरे देश में लागू होंगे।
मायावती ने साधा योगी सरकार पर निशाना
वहीं बसपा चीफ और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बुलडोजर एक्शन को लेकर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को गलत करार दिया।
अपराध की सजा परिवार को देना गलत
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने आज यानी की मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, देश में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए तथा इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ‘कानून द्वारा कानून का राज’ स्थापित करके भी दिखाया है।
कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है
बसपा चीफ और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अपनी इस पोस्ट में आगे कहा कि, बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए। हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है।
Comments (0)