महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री पद को लेकर है. एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से सीएम पद को लेकर दावा किया जा रहा है.
महायुति के तीनों दलों ने ठोका CM पद के लिए दावा
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर तीनों ही दलों के नेताओं ने अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है. जहां बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के नेता पहले ही दावा कर चुके हैं. वहीं रविवार को एनसीपी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को भी मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.
एकनाथ शिंदे बनने चाहिए मुख्यमंत्री- शिवसेना नेता गोगावले
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता भरत गोगावले ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हर दल के नेता को लग रहा है कि उनके दल से मुख्यमंत्री होना चाहिए. मैं समझता हूं कि एक बार फिर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.
किस फॉर्मूले से चुना जाएगा सीएम?
सीएम की कुर्सी एक है और दावेदार तीन हैं. ऐसे में सीएम चयन का फॉर्मूला क्या होगा? महायुति सरकार की तस्वीर क्या होगी? ये बड़ा सवाल है. एक बात तो तय मानी जा रही है कि सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम बनाकर महायुति सरकार में संतुलन साधने के फॉर्मूले पर ही चलेगी. लेकिन सीएम कौन होगा और किसका होगा? दल के लिहाज से देखें तो बीजेपी इस रेस में अपने दोनों सहयोगी दलों से कहीं अधिक नजर आ रही है. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के 132 विधायक हैं जो बहुमत के लिए जरूरी 145 के जादुई आंकड़े से महज 13 कम है. शिंदे की पार्टी के 57 और एनसीपी के 41 विधायक हैं.
Comments (0)