लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। बुलढाणा में सीएम शिंदे ने 'नीच' वाले बयान को लेकर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे 'नीच' बताया है। वे मुझे 'नीच'' कहकर गाली देते हैं। अगर एक किसान का बेटा, एक आम मजदूर मुख्यमंत्री बनता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता, वह इसे पचा नहीं पा रहे हैं.
एकनाथ शिंदे बोले, ''कल उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नीच हैं। आप मुझे नीच कहकर गाली देते हैं। अगर एक किसान का बेटा, एक आम मजदूर मुख्यमंत्री बनता है तो आपको अच्छा नहीं लगता। आप इसे पचा नहीं पा रहे हैं। अगर आप देखें तो यह मेरा अपमान नहीं है, यह सभी किसानों के बेटों का अपमान है, यह गरीबों की माताओं और बहनों का अपमान है। जिस समाज से मैं आता हूं, मुझे विश्वास है कि लोग 26 अप्रैल को वोट के माध्यम से इसका जवाब देंगे।
शिवसेना के चीफ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नीच वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया है। शिंदे ना कहा, वे मुझे 'नीच'' कहकर गाली देते हैं। अगर एक किसान का बेटा, एक आम मजदूर मुख्यमंत्री बनता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता।
Comments (0)