उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से कम से कम 23 कर्मचारियों की मौत हो गई। गोवा पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट था। DGP ने कहा, कम से कम 23 शव बरामद किए गए हैं। इनमें सभी नाइट क्लब के कर्मचारी शामिल थे
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से कम से कम 23 कर्मचारियों की मौत हो गई। गोवा पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट था। DGP ने कहा, कम से कम 23 शव बरामद किए गए हैं। इनमें सभी नाइट क्लब के कर्मचारी शामिल थे.
हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत देर रात ही मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इसे अत्यंत दुखद घटना बताते हुए कहा कि पूरी जांच कराई जाएगी और अगर कहीं भी सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दमकल विभाग और पुलिस टीमों ने रातभर राहत कार्य चलाया. धुआं और ऊंची लपटें रेस्क्यू में बड़ी बाधा साबित हुईं, लेकिन दर्जनों लोगों को समय रहते बाहर निकाला जा सका.
Comments (0)