नए साल की सुबह मुंबई में बारिश के साथ हुई। देश की आर्थिक राजधानी के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सुबह करीब 6 बजे बारिश शुरू हुई, जो कुछ इलाकों में तेज और कुछ में हल्की बूंदाबांदी के रूप में नजर आई। 6.15 बजे के बाद बारिश धीरे-धीरे कम हो गई।
शहर के विभिन्न इलाकों में मौसम का हाल
कोलाबा, बायकुला और लोअर परेल में मॉनसून जैसे हालात बने रहे। इन इलाकों में बारिश की वजह से कोस्टल रोड और ईस्टर्न फ्रीवे पर विजिबिलिटी कम हो गई। बांद्रा से दहिसर और कुर्ला से मुलुंड तक के उपनगरीय इलाकों में हल्की और रुक-रुक कर बारिश हुई, साथ ही ठंडी हवाओं ने न्यूनतम तापमान को 16 डिग्री सेल्सियस तक घटा दिया।
आईएमडी का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मुंबई और उपनगरों में पूरे दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने सुबह 8 बजे जारी लेटेस्ट पूर्वानुमान में अगले 48 घंटों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
- अधिकतम तापमान: 29°C
- न्यूनतम तापमान: 16°C
बारिश से वायु गुणवत्ता में राहत
बारिश से शहर में वायु प्रदूषण के स्तर में भी सुधार की संभावना है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 122 रहा, जो ‘मध्यम’ कैटेगरी में आता है।
सोशल मीडिया पर मौसम अपडेट
नई साल की सुबह शहर में जल्दी उठने वालों ने हल्की बारिश का स्वागत किया। कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर कुछ इलाकों में तेज बारिश के बारे में अपडेट भी साझा किए। आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, जबकि अगले चार दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Comments (0)