दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा को रुझानों में बहुमत मिल गया है। जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को भी हार मिली है। सीएम आतिशी जीत गई हैं।
कालका जी सीट पर आतिशी जीतीं
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालका जी सीट पर जैसे-तैसे जीत दर्ज कर ली। यहां भाजपा के रमेश बिधूड़ी हार गए हैं।
अरविंद केजरीवाल हारे
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल 3182 वोट से हार गए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित रहे, जिनको 5000 वोट भी नहीं मिले।
मनीष सिसोदिया हारे
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 675 वोट से हार गए हैं। भाजपा के तरविंदर सिंह ने जीत दर्ज की।
कोंडली से कुलदीप कुमार जीते
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोंडली सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को जीत हासिल हुई है. वहीं, बीजेपी की प्रियंका गौतम दूसरे स्थान पर आई हैं. दोनों में जीत और हार का अंतर 6293 वोटों का रहा।
पटपड़गंज सीट से अवध ओझा चुनाव हारे
पटपड़गंज से आप प्रत्याशी अवध ओझा चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी ने 23 हजार 280 वोटों से हराया।
सोमनाथ भारती चुनाव हारे
मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं।
ग्रेटर कैलाश से AAP के सौरभ भारद्वाज हारे
दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. यहां से तीन बार के विधायक सौरभ भारद्वाज को हार का सामना करना पड़ा है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को भी मिली हार, BJP के करनैल सिंह ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
दिल्ली की शकूरबस्ती विधानसभा सीट का भी रिजल्ट सामने आ चुका हैं। राजधानी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को भी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार करनैल सिंह ने जीत दर्ज की है। करनैल सिंह ने सत्येंद्र जैन को करीब 21 हजार वोटों के अंतर से हराया है।
Comments (0)