17 साल का सूखा खत्म, RCB बनी IPL चैंपियन, पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 6 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की ट्रॉफी जीत ली है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 04 जून 2025
494
0
...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 6 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की ट्रॉफी जीत ली है। इस जीत के साथ आरसीबी ने 17 साल के सूखे को समाप्त किया है। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी।



पंजाब किंग्स 6 रन रह गई पीछे


191 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को दो अनकैप्ड ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन प्रियांश 24 रन बनाकर आउट हो गए। फिर जोश इंग्लिश ने प्रभसिमरन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। एक समय पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन था। उसके बाद 26 रन और बनते-बनते तीन विकेट गिर गए। कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ एक रन बना सके। जबकि नेहल वढ़ेरा ने 15 और मार्कस स्टायनिश ने 6 रन का योगदान दिया। हालांकि दूसरे छोर पर शशांक सिंह मोर्चा संभाले रहे और टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाते रहे। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और शशांक तमाम कोशिशों के बाद भी मात्र 22 रन ही बना सके। इस तरह पंजाब लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गई।


क्रुणाल पांड्या ने की शानदार गेंदबाजी


आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन खर्च कर दो अहम विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट अपने नाम किए। जबकि यश दयाल, जोश हैजलवुड और रोमारियो शेपर्ड को एक-एक सफलता मिली।


बेंगलुरु की शुरुआत रही तेज


इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत तेज रही लेकिन फिल सॉल्ट जल्दी आउट हो गए। सॉल्ट ने 9 गेंदो में 16 रन बनाए। फिर विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। मयंक ने 24 रन बनाए। इसी प्रकार छोटी-छोटी साझेदारी बनती रही और टीम आगे बढ़ती गई। कप्तान रजत पाटीदार ने 26, कोहली ने 43, लियाम लिविंगस्टन ने 25. रोमारियो शेपर्ड ने 17 और जितेश शर्मा ने 24 रन का योगदान किया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जेमिंसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजाई, विजय कुमार और यजुवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Sports

See all →
Durgesh Vishwakarma
शुभमन गिल ने कमाल की कप्तानी की, मुझे उस पर गर्व है - युवराज सिंह
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ की। बोले – "मुझे उन पर और उनके प्रदर्शन पर गर्व
28 views • 9 hours ago
Durgesh Vishwakarma
‘दो भाई, दोनों तबाही’, सिराज और आकाश दीप की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीता
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को ढेर किया।
46 views • 2025-07-08
Durgesh Vishwakarma
सौरव गांगुली और नगमा की अधूरी प्रेम कहानी, जिसमें रिश्तों ने तोड़ीं तमाम हदें
सौरव गांगुली और नगमा की अधूरी प्रेम कहानी में एक दिलचस्प मोड़ था। 1999 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, लेकिन गांगुली ने परिवार के साथ जीवन बिताने का फैसला किया।
33 views • 2025-07-08
Durgesh Vishwakarma
ब्रायन लारा के सम्मान में वियान मुल्डर ने पारी 400 रन से पहले घोषित की
ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन का रिकॉर्ड आज भी अटूट है। लारा ने यह ऐतिहासिक पारी 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में खेली थी ।
37 views • 2025-07-08
Durgesh Vishwakarma
संन्यास के बाद एजबेस्टन टेस्ट मेरी सबसे सुखद यादों में रहेगा – शुभमन गिल
शुभमन गिल पहले ही एक विश्वसनीय बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन यह सीरीज उनके नेतृत्व कौशल की भी परीक्षा है।
38 views • 2025-07-08
Durgesh Vishwakarma
एमएस धोनी के पांच बड़े रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए भी होगा मुश्किल
एमएस धोनी वह एकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने वनडे मैच में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक लगाया। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था, जहां धोनी ने 113 रन बनाए थे।
49 views • 2025-07-07
Durgesh Vishwakarma
हार के बाद बेन स्टोक्स बोले: एजबेस्टन में ऐसा लगा कि ये एशियाई पिच है
बेन स्टोक्स ने कहा - यह पिच ऐसी थी जैसे हम एशिया में खेल रहे हों। जैसा खेल आगे बढ़ा, हमें लगा कि यह हमारे लिए काफी मुश्किल हो रहा है।
35 views • 2025-07-07
Durgesh Vishwakarma
क्रिकेटर सुरेश रैना करेंगे सिल्वर स्क्रीन पर धमाका, तमिल फिल्म से करेंगे एक्टिंग में डेब्यू
भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे सुरेश रैना अब क्रिकेट मैदान से बाहर भी अपनी छाप छोड़ने जा रहे हैं। अपने शानदार क्रिकेट करियर के बाद अब रैना सिल्वर स्क्रीन पर भी एक्टिंग करते नजर आएंगे।
49 views • 2025-07-07
Durgesh Vishwakarma
एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने रच दिया इतिहास, 58 साल बाद इंग्लैंड के घर में पहली जीत
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन के ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच जीतकर 58 साल पुराने सूखे को खत्म कर दिया है।
48 views • 2025-07-07
Durgesh Vishwakarma
6 विकेट झटके, आकाशदीप ने भारत की जीत अपनी कैंसर से लड़ रही बहन के नाम की समर्पित
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से भारी मात दी।
43 views • 2025-07-07
...