अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले भव्य आयोजन को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से महत्वपूर्ण अपील की है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि इस विशेष आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा कारणों से उस दिन आम भक्तों के लिए रामलला के दर्शन बंद रहेंगे।
25 को पूरे दिन श्रद्धालु मंदिर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
ट्रस्ट के अनुसार, 24 नवंबर की रात से ही दर्शन बंद कर दिए जाएंगे और 25 नवंबर को पूरे दिन श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। चंपत राय ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों से ही इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आनंद लें।
लाइव प्रसारण की रहेगी सुविधा
श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए दूरदर्शन द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे घर बैठे देशभर में प्रमुख टीवी चैनलों पर देखा जा सकेगा। वहीं, अयोध्या में मौजूद भक्तों के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़े LED स्क्रीन और विशाल पर्दे लगाए जाएंगे, ताकि वे भी सामूहिक रूप से इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन सकें।