रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में कई मेहमान आने वाले हैं। इनमें एकता कपूर से लेकर टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ शामिल हैं। जहां एकता ने 'नागिन' सीरियल के अगले सीजन की हीरोइन की झलक दिखाई तो नेहा और टोनी ने घरवालों को मजेदार टास्क दिया, जिसमें सभी ने एक-दूसरे की पोल खोली। ये प्रोमो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि होस्ट सलमान खान टीवी की 'क्वीन' एकता कपूर का स्टेज पर वेलकम करते हैं। एकता ने घरवालों से पूछा कि इस घर का सपेरा कौन है? इसके बाद नीलम गिरि ने कहा कि उन्हें गौरव खन्ना इस घर के सपेरे लगते हैं। फरहाना भट्ट ने मालती चाहर का नाम लिया। मृदुल तिवारी ने फरहाना का नाम लिया। तान्या मित्तल ने अशनूर कौर पर पानी डाला और कहा, 'अभिषेक एक ही इंसान से बात कर सकता है, और कोई बात करे तो मैडम बीच में आ ही जाती हैं। इसके बाद एकता कपूर ने तान्या से कहा, 'प्लीज मुझे एडॉप्ट कर लो।'
'नागिन' की दिखाई झलक
इसके बाद एकता कपूर ने इस सीजन की 'नागिन' यानी लीड एक्ट्रेस की झलक दिखाई। हालांकि, इसमें हीरोइन का बैकसाइड दिख रहा है। इसके अलावा मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है। इसमें सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ अपने गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। इसके बाद वो घरवालों से मजेदार टास्क करवाते हैं। तान्या ने गाने के जरिए गौरव की तो गौरव ने तान्या का राज खोला। इसके बाद शहबाज बादशाह ने अभिषेक बजाज पर इंग्लिश रैप से निशाना साधा।