मनोज तिवारी अपने काम के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली बीवी से तलाक होने के बाद 2020 में गुपचुप तरीके से सुरभि तिवारी से दूसरी शादी की, जिसका पता तब चला जब वह एक बेटी के पापा बन गए। लेकिन, अब सुरभि अक्सर ही लाइमलाइट में छाई रहती हैं और उनकी सादगी दिल जीत जाती है। लेकिन, इस मामले में उनकी छोटी बहन श्रुति भी कुछ कम नहीं। जिनका स्टाइल भी आप देखते ही रह जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर 2,440 फॉलोअर्स वाली श्रुति खुद को कंटेंट क्रिएटर बताती हैं और रोजाना ही अपनी तस्वीरें या फिर वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कभी उनकी देसी रूप में सादगी लोगों को भा जाती है, तो कभी उनका वेस्टर्न कपड़ों में ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है। तो, चलिए उनके कुछ किलर लुक्स पर नजर डालते हैं, जो तिवारी जी की बीवी से स्टाइल के मामले में जरा भी कम नहीं हैं।
ड्रेस में दिखाई अदा
यहां सुरभि ब्लू और ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। जहां राउंड नेकलाइन के साथ फुल स्लीव्स ब्लैक प्लेन फैब्रिक से बनी है, तो ऊपर ब्लू कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस का कॉम्बो इसके साथ जचा। जहां ड्रेस का अपर पोर्शन बॉडी फिटेड है, तो स्कर्ट को प्लीट्स के साथ फ्लोइ टच दिया। जिसे ब्लैक टाइट्स, ब्राउन बूट्स, स्टाइलिश पिंक बैग और पेंडेंट के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहन उन्होंने फाइनल टच दिया।
स्टाइलिश है ये लुक
यहां श्रुति ग्रे कलर की डेनिम के साथ स्लीवलेस ब्लैक टॉप पहने नजर आ रही हैं। जहां हॉल्टर नेक के साथ मैंडरिन कॉलर वाले इस टॉप को डेनिम डीटेलिंग के साथ बनाया। जिसका परफेक्ट फिट और डिजाइन कमाल का लगा। जिसे हसीना ने सिल्वर बेल्ट लगाकर फाइनल टच दिया।