बॉलीवुड की सबसे प्राइवेट और एलिगेंट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों चर्चा में हैं — वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी एक लीक हुई तस्वीर। सोशल मीडिया पर बीते दिन अचानक उनकी बालकनी से खींची गई तस्वीरें वायरल हो गईं, जिनमें वह प्रेग्नेंसी फेज में नजर आ रही हैं। सादा लिबास, हल्की मुस्कान और शांत चेहरा — लेकिन यह तस्वीरें लोगों के दिल में सम्मान से ज्यादा सवाल छोड़ गईं कि क्या किसी की निजी ज़िंदगी अब सुरक्षित नहीं रही?
सूत्रों के अनुसार ये फोटोज़ बिना अनुमति के ली गईं, जब कैटरीना अपने घर की बालकनी में रिलैक्स कर रही थीं। कुछ ही घंटों में तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ शेयर होने लगीं। नेटिज़न्स का गुस्सा फूट पड़ा — किसी ने कहा, “ये स्टार्स नहीं इंसान हैं, इन्हें भी प्राइवेसी चाहिए”, तो किसी ने लिखा, “पापराज़ी की हदें कब तक पार होंगी?”
फिल्म इंडस्ट्री से भी कड़े रिएक्शन सामने आए। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने तो इसे “शर्मनाक” बताया और लिखा कि बिना इजाज़त किसी की बालकनी से तस्वीरें खींचना किसी अपराध से कम नहीं है। कई अन्य सेलेब्स ने भी कैटरीना के समर्थन में आवाज़ उठाई और मीडिया से अपील की कि “मातृत्व के इस पवित्र समय को सेंसेशनल खबर मत बनाइए।”
वहीं, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरफ़ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैन्स का प्यार और गुस्सा दोनों सोशल मीडिया पर एक साथ उमड़ रहे हैं।