मंदसौर-नरसिंहपुर एसपी को हटाया, 9 IPS अफसरों को किया इधर से उधर
मध्य प्रदेश में गुरुवार देर रात बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया। मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी बदल दिए गए हैं। विनोद कुमार को मंदसौर का नया एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषिकेश मीणा अब नरसिंहपुर के एसपी होंगे।


Sanjay Purohit
Created AT: 3 hours ago
62
0

सरकार ने गुरुवार देर रात नौ आइपीएस अफसरों के तबादले किए। नरसिंहपुर एसपी मृगाखी डेका की जगह इंदौर जोन-4 उपायुक्तत ऋषिकेश मीना को एसपी बनाया है। डेका को एआइजी भोपाल मुख्यालय पदस्थ किया है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद को हटाकर सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर भेजा है तो मंदसौर का नया एसपी इंदौर जोन-1 के उपायुक्त विनोद कुमार मीना को बनाया है।
इन्हें भी किया इधर से उधर
भोपाल जोन-4 के उपायुक्त जितेंद्र सिंह पंवार को यातायात का जिम्मा दिया है। उज्जैन एएसपी मयूर खंडेलवाल को भोपाल जोन-4 का उपायुक्त बनाया है। खंडेलवाल की जगह सिंगरौली एएसपी अभिषेक रंजन को भेजा है। जबलपुर एएसपी आनंद कलादगी को हटाकर इंदौर के जोन-4 का पुलिस उपायुक्त बनाया है। ग्वालियर एएसपी कृष्ण लालचंदानी को इंदौर जोन-1 का उपायुक्त नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम