


कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह हुई भस्म आरती के दौरान नेपाल की नेता मंजू खांड बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची, जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती देखी और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद भी लिया।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंजू खांड नेपाली कांग्रेस पार्टी की एक नेपाली राजनीतिज्ञ हैं। जो कि आजसबह बाबा महाकाल की भस्म आरती देखना मंदिर पहुंची थी बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान अपने उनके निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और उनकी भक्ति में लीन नजर आई। बताया जाता है की मंजू खांड वर्तमान में नेपाल की दूसरी संघीय संसद की सदस्य हैं। 2022 के नेपाली आम चुनाव मे उन्हें खास वर्ग से आनुपातिक प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था। वह राजनीतिज्ञ बाल कृष्ण खांड की दूसरी पत्नी हैं।
यह थी आज के श्रंगार की विशेषता
आज के श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल का भांग से श्रृंगार किया गया और मस्तक पर चंद्रमा लगाया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया। जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया। भस्म आरती के बाद विशेष महाआरती कर बाबा महाकाल से राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना भी की गई।