


सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 13 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन 18 जुलाई से शुरू हो जाएगी, जो 1 अगस्त तक चलेगी। ये भर्तियां स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर की जाएंगी। कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
पात्रता
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एमपी टीईटी (MP TET) पास होना चाहिए और साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास भी होना चाहिए और दो साल का डीएलएड डिप्लोमा भी जरूरी है या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री भी होनी चाहिए।
उम्र सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग और दिव्यांग वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल निर्धारित की गई है। वहीं, मध्य प्रदेश की महिला कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में 5 साल की छूट भी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
सैलरी
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रारंभिक वेतन के तौर पर 25,300 रूपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) भी दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक डिटेल जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
कब होगी परीक्षा?
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के मुताबिक, प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन संभावित रूप से 31 अगस्त (रविवार) 2025 को किया जा सकता है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वो परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर ‘MPESB MP Teacher Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद खुद को रजिस्टर्ड करें।
- अब अपना आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- उसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब अपने आवेदन पत्र को सेव कर लें और साथ ही उसकी एक फोटोकॉपी भी निकाल कर रख लें।