


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को गुजरात दौरे के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र किया। दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर आए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सैन्य ताकत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने आतंकवाद पर कांग्रेस और बीजेपी सरकारों के रवैये का अंतर बताते हुए कहा कि जब आतंकवादी निर्दोषों का खून बहाते थे तो पिछली सरकारें चुप रहती थीं, लेकिन हमारी सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं। मोदी ने याद दिलाया कि पहलगाम हमले का बदला भारत ने सिर्फ 22 मिनट में लिया और पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए।
पीएम ने किसानों व छोटे उद्यमियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया
पीएम मोदी ने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से मैं छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी भलाई मोदी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मेरी सरकार उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देगी।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सात दशक तक सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने देश को विदेशी आयात पर निर्भर बनाए रखा, जिससे भ्रष्टाचार के मौके पैदा हुए। इसके विपरीत, आज का भारत आत्मनिर्भरता को ‘विकसित भारत’ की नींव मानकर आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने गुजरात को देश का नया मैन्युफैक्चरिंग हब बताते हुए कहा कि राज्य में हर तरह के उद्योग तेजी से बढ़ रहे हैं और लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी बड़ा केंद्र बन रहा है और राज्य के लगभग हर शहर के आसपास विशाल औद्योगिक कॉरिडोर विकसित हो रहे हैं। वहीं कनेक्टिविटी को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में गुजरात में 3,000 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई है और पूरा रेलवे नेटवर्क पूरी तरह विद्युतीकृत हो चुका है।