जम्मू के डोडा में बादल फटने से तबाही, सैलाब में बहे 10 से अधिक मकान
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बुधवार को बादल फटने की घटना ने भीषण तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में 10 से अधिक मकान सैलाब की चपेट में आकर बह गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 4 hours ago
74
0

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बुधवार को बादल फटने की घटना ने भीषण तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में 10 से अधिक मकान सैलाब की चपेट में आकर बह गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया है।
हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना के बाद इलाके में अचानक आया तेज सैलाब कई घरों, पेड़ों और रास्तों को तबाह कर गया।
प्रशासन ने शाम तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आने की आशंका भी जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम