भस्म आरती में भांग से सजे बाबा महाकाल, श्रावण के अंतिम सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। भोर में 2:30 बजे विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 23 hours ago
79
0
...

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। भोर में 2:30 बजे विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्त रातभर कतार में खड़े रहकर अपने आराध्य के दर्शन का इंतजार करते रहे। मंदिर के पुजारी के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर महाकाल की भस्म आरती की गई। आरती से पूर्व वीरभद्र जी से अनुमति लेने के बाद मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद गर्भगृह में स्थापित सभी देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत और फलों के रस से हुआ। प्रथम घंटाल बजाकर हरिओम जल अर्पित किया गया।

पूजन के उपरांत विशेष श्रृंगार में बाबा को नवीन मुकुट पहनाया गया और गुलाब-मोगरे की माला अर्पित की गई। महानिर्वाणी अखाड़ा द्वारा शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई। विशेष श्रृंगार की खास बात यह रही कि बाबा महाकाल को भांग से श्रृंगारित किया गया। पूरे मंदिर परिसर में “जय श्री महाकाल” के जयघोष गूंजते रहे। भस्म आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मान्यता है कि भस्म अर्पण के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
मध्यप्रदेश में चलेगा "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" अभियान
मध्यप्रदेश में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" अभियान को पूरे उत्साह के साथ लागू किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का यह अभियान न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देगा बल्कि स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को भी जोड़ेगा।
7 views • 4 minutes ago
Ramakant Shukla
शहडोल के न्यू गांधी चौक पर तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, आसमान में धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी
शहडोल के न्यू गांधी चौक के पास महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस बिल्डिंग में भारतीय प्रेस सहित कई व्यावसायिक दुकानें हैं, जहां आग तेजी से फैल रही है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग की स्थिति को देखते हुए भारी नुकसान की आशंका है।
37 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
सरकार का पहला कर्त्तव्य है नागरिकों की सुरक्षा - CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को शिवपुरी जिले के ग्राम पचावली पहुंचकर हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित स्‍थानीय नागरिकों को मकान क्षति तथा खाद्यान्न के लिए सहायता राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने ग्राम पचावली में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं।
43 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
अतिवृष्टि से हुए नुकसान की होगी भरपाई, सरकार है आपके साथ- CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि/बाढ़ से जनता को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। कोई चिंता न करें, सरकार आपके साथ है। प्रत्येक प्रभावित परिवार का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की जाए। सरकार द्वारा ‘डीबीटी प्रणाली’ के माध्यम से सहायता राशि सीधे प्रभावितों के खातों में पहुंचाई जाएगी।
42 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
भगवान गणेश, मां दुर्गा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं मिट्टी से ही निर्मित हों - CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ‘माटी गणेश–सिद्ध गणेश’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान गणेश के पूजन से व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि और रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। भगवान गणेश सबके मनोरथ पूर्ण करें। कृपावंत भगवान का शुभाशीष हम सब पर बरसे और हमारे प्रदेश में सुख-समृद्धि का सतत् संचार हों।
42 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
मध्यप्रदेश में फिलहाल मानसून की सक्रियता कम हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में कोई प्रभावी मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिस कारण अधिकांश जिलों में तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि, स्थानीय वेदर सिस्टम के चलते कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। खास तौर पर ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।
54 views • 1 hour ago
Richa Gupta
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खिलाड़ियों का करेंगे सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण एवं 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आज होगा।
62 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का बदला नाम, अब कहलाएगा सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय
उज्जैन की ऐतिहासिक पहचान और मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में शामिल विक्रम विश्वविद्यालय का नाम अब आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। इसे अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत नाम परिवर्तन प्रस्ताव के सर्वसम्मति से पारित होने के बाद लिया गया है।
37 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आनंद ग्रामों के विकास और नदी संरक्षण पर हुए दो एमओयू
मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सोमवार को दो अलग-अलग विषयों से जुड़े समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में हुए इन एमओयू को हस्ताक्षरित कर संबंधित पक्षों द्वारा आदान-प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी पक्षों को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे।
28 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
आपदा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता और तत्परता, सच्चे जनसेवक की पहचान- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में डॉ. मोहन यादव ने जनहित को सर्वोपरि रखा, यही एक सच्चे और संवेदनशील नेतृत्व की पहचान है।
53 views • 17 hours ago
...