अंबिकापुर में 12 घंटे तक मौसम का कहर, जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट एकदम सटीक साबित हुआ। अंबिकापुर में शनिवार रात 8:30 बजे से लेकर रविवार सुबह 7 बजे तक लगातार 12 घंटे में रिकॉर्ड 172 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरे शहर में जनजीवन प्रभावित हो गया। अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Ramakant Shukla
Created AT: 18 hours ago
44
0

उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट एकदम सटीक साबित हुआ। अंबिकापुर में शनिवार रात 8:30 बजे से लेकर रविवार सुबह 7 बजे तक लगातार 12 घंटे में रिकॉर्ड 172 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरे शहर में जनजीवन प्रभावित हो गया। अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थिति को देखते हुए नगर निगम की टीमें जल निकासी की व्यवस्था में जुट गई हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने के कारण सरगुजा संभाग के कई क्षेत्रों में शनिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। इस लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।
ग्रामीण इलाकों में बाधित हुआ आवागमन
भारी बारिश के चलते सरगुजा जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम