छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में तीन दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं जनजीवन प्रभावित होने लगा है।


Ramakant Shukla
Created AT: 12 hours ago
76
0

छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
पिछले 24 घंटे में कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान कोरिया और बस्तर के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो राजनांदगांव में सबसे अधिक 29.5 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रारोड में सबसे कम 21.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
33 जिलों में बारिश का अलर्ट, 9 जिलों में ऑरेंज और बाकी में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट वाले जिले
दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद और मुंगेली में मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम