


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में देर रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ। अलीगढ़ बॉर्डर के पास एनएच-34 पर श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पलट गया। इस भीषण हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए।
60 से अधिक श्रद्धालु थे सवार
यह हादसा बुलंदशहर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटाल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर हुआ। ट्रैक्टर में सवार सभी श्रद्धालु कासगंज जिले से राजस्थान के गोगामेड़ी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए।
घटना के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
8 की मौत, 45 लोग घायल
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 45 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बाकी घायलों को मामूली चोटें आई हैं।
बुलंदशहर के एसएसपी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, “रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। ट्रैक्टर में करीब 60-61 लोग सवार थे, जो कासगंज से गोगामेड़ी जा रहे थे। पीछे से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना घटी।