


छत्तीसगढ़ में मानसून गुजर जाने के बाद फिलहाल मौसम शुष्क था, लेकिन अब मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 अक्टूबर से दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में और 20 अक्टूबर से मध्य व उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का नया दौर शुरू होगा। इस कारण इस बार दीपावली बारिश के बीच मनाई जा सकती है।
अगले तीन दिनों तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 19 से 21 अक्टूबर के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की चेतावनी दी है
19 अक्टूबर: बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना
20 अक्टूबर: जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ येलो अलर्ट
21 अक्टूबर: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी
राजधानी रायपुर का मौसम
रायपुर में शनिवार, 18 अक्टूबर को आसमान साफ रहने का अनुमान है। उस दिन अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, रविवार से बादल छाने लगेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।