पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय प्रवास पर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर के एक निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में भाग लिया।


Ramakant Shukla
Created AT: 19 जुलाई 2025
94
0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय प्रवास पर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर के एक निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राज्य को बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त हुआ है, जिससे निकट भविष्य में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम