


उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह करीब 9:15 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 29 लोग घायल हो गए हैं।गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर ने हादसे का कारण मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा होना बताया। वहीं, पुलिस के अनुसार मंदिर मार्ग पर सीढ़ियों के पास करंट फैलने की अफवाह के कारण अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी।
हरिद्वार के SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि, हमें मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की सूचना मिली, जिसमें 35 लोग घायल हुए। इनमें से 6 की अस्पताल में मौत हो गई है। शेष घायलों का इलाज जारी है।
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के शिवालिक पर्वत माला के बिल्व पर्वत पर स्थित है। यह स्थल हर-की-पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां तक पैदल 1.5 किमी की चढ़ाई या रोपवे (उड़न खटोला) से पहुंचा जा सकता है।