डिजिटल वर्ल्ड में साइबर ठगी बहुत तेजी से बढ़ रही है। साइबर ठग किसी को शिकार बना लेते हैं, उसके बाद उन्हें पकड़ना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि साइबर ठगी होने के बाद कुछ घंटे गोल्डन हावर्स में आते हैं, इस अवधि में यदि आप शिकायत कर देते हैं तो मुमकिन है कि आपके पैसे वापस आ जाएं। लेकिन बहुत सारे लोगों को ठगी होने के कुछ दिन बाद तक भी यह पता नहीं चलता कि उनके साथ ठगी हो गई है। चलिए जान लेते हैं कि गोल्डन हावर्स क्या हैं और कितने मिनट में शिकायत करने पर पैसे वापस आने की संभावना बढ़ जाती है।
गोल्डन हावर्स क्या हैं?
ठगी के बाद पहले तीन घंटे को पहले गोल्डन हावर्स कहा जाता था, लेकिन अब ज्यादातर एक्सपर्ट कहते हैं कि सिर्फ 60 मिनट का समय है। आजकल यूपीआई और फास्ट पेमेंट से पैसा सेकंडों में कई खातों में चला जाता है। इसलिए जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, उतना अच्छा है।
ठगी हो जाए तो क्या करें?
- सबसे पहले 1930 डायल करें।
- साथ ही cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
- अपने बैंक को भी तुरंत फोन करें और ट्रांजेक्शन रोकने को कहें।
- जितनी जल्दी करेंगे, उतनी ज्यादा संभावना है कि आपका पैसा बच जाएगा।