GST Reforms Boost Auto Market: भारत में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 22% बढ़ी
जीएसटी सुधारों के चलते ऑटो सेक्टर को मजबूती मिली है। भारत में यात्री वाहनों की बिक्री में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 19 दिसंबर 2025
91
0
...

भारत के यात्री वाहन (पैसेंजर व्हीकल) उद्योग में नवंबर 2025 के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। त्योहारी सीजन के बाद भी लगातार बनी मांग, जीएसटी दरों में कटौती और सर्दियों में शादी के सीजन की शुरुआत के कारण वाहनों की मांग में तेजी देखी गई। इसके चलते बिक्री और उत्पादन-दोनों में सालाना आधार पर अच्छा इजाफा हुआ। आईसीआरए की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर महीने में वाहनों की रिटेल बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 22% बढ़ी। हालांकि, अक्टूबर में त्योहारों के कारण हुई ऊंची बिक्री के मुकाबले नवंबर में यह 29% कम रही। वहीं, होलसेल बिक्री (कंपनियों से डीलरों को वाहनों की आपूर्ति) 19% की वृद्धि के साथ 4.1 लाख यूनिट तक पहुंच गई, क्योंकि कंपनियों ने मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन जारी रखा।


होलसेल बिक्री 3.6% बढ़ी, जबकि रिटेल बिक्री में 6.1% की दर्ज की गई वृद्धि


रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में होलसेल बिक्री में 1 से 4% तक की वृद्धि हो सकती है। इसका कारण स्थिर मांग, जीएसटी में कटौती, नए मॉडलों की लॉन्चिंग और बाजार में बनी सकारात्मक स्थिति को बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 के पहले आठ महीनों में होलसेल बिक्री 3.6% बढ़ी, जबकि रिटेल बिक्री में 6.1% की वृद्धि दर्ज की गई।


मिनी, कॉम्पैक्ट और सुपर-कॉम्पैक्ट सेगमेंट के बिक्री में सुधार


फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, बिक्री बढ़ने से डीलरों के पास मौजूद स्टॉक भी संतुलित हुआ है। सितंबर के अंत में जहां वाहनों का स्टॉक लगभग 60 दिनों का था, वह नवंबर तक घटकर 44-46 दिनों पर आ गया। नवंबर में यात्री वाहनों की कुल बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 67% रही, जो अक्टूबर में 69% थी। वहीं, जीएसटी में कटौती के बाद मिनी, कॉम्पैक्ट और सुपर-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री में सुधार देखा गया।


भारत में तीन पहिया वाहनों की बिक्री 21.3% जबकि दो पहिया वाहनों की बिक्री में 21.2% की वृद्धि


रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर महीने में भारत में तीन पहिया वाहनों की बिक्री 21.3% बढ़कर 71,999 यूनिट तक पहुंच गई, जबकि दो पहिया वाहनों की बिक्री में 21.2% की वृद्धि हुई और यह 19,44,475 यूनिट रही।


स्कूटरों की बिक्री में 29% की शानदार वृद्धि दर्ज


शहरी क्षेत्रों में बढ़ी मांग के चलते स्कूटरों की बिक्री में 29% की शानदार वृद्धि दर्ज की गई और यह 7,35,753 यूनिट तक पहुंच गई। वहीं, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थिर मांग के कारण मोटरसाइकिलों की बिक्री 17.5% बढ़कर 11,63,751 यूनिट रही।


मालवाहक वाहनों की बिक्री में 10.9% की वृद्धि


यात्री वाहनों की बढ़ती मांग का असर अन्य सेगमेंट पर भी दिखा। नवंबर में तीन पहिया मालवाहक वाहनों की बिक्री 24.6% बढ़कर 59,446 यूनिट हो गई, जबकि मालवाहक वाहनों की बिक्री में 10.9% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 10,874 यूनिट तक पहुंच गई।


भारतीय वाहनों की विदेशों में अच्छी बिक्री


रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत से यात्री वाहनों के निर्यात में वृद्धि हुई है। मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों से मजबूत मांग के चलते भारतीय वाहनों की विदेशों में अच्छी बिक्री हो रही है।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Tech Auto

See all →
Sanjay Purohit
ISRO का ब्लू बर्ड ब्लॉक, 24 दिसंबर को लॉन्च होगा – 6 अरब मोबाइल यूजर को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
ISRO के आगामी ‘एलवीएम3 एम6 मिशन’ के तहत 24 दिसंबर को ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया जाएगा। यह मिशन अमेरिका में स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल के साथ हुए वाणिज्यिक समझौते का हिस्सा है।
36 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
चीन में बना फीमेल रोबोट, दिखने में एक्सेक्ट्ली महिला जैसा
चीन में एक नया फीमेल रोबोट बना है, जो दिखने में महिला जैसा ही है। यह रोबोट रिसेप्शनिस्ट के सारे काम कर सकता है। होटल और स्कूल जैसी जगहों पर इसका अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है।
155 views • 2025-12-19
Richa Gupta
GST Reforms Boost Auto Market: भारत में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 22% बढ़ी
जीएसटी सुधारों के चलते ऑटो सेक्टर को मजबूती मिली है। भारत में यात्री वाहनों की बिक्री में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
91 views • 2025-12-19
Sanjay Purohit
नई दिल्ली में आयोजित होगा 'AI इम्पैक्ट समिट'; ग्लोबल साउथ तय करेगा दुनिया का AI एजेंडा
भारत 19-20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में 'इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026' की मेजबानी करेगा। जो ग्लोबल साउथ के देशों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वैश्विक एजेंडे को आकार देने का एक ऐतिहासिक अवसर होगा।
145 views • 2025-12-17
Sanjay Purohit
अंजान नंबर से आई कॉल लेकिन आवाज नहीं, स्कैमर ऐसे बना रहे लोगों को अपना शिकार
देशभर में अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। हाल ही में कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें ऐसी कॉल्स मिल रही हैं, जिनमें कॉल तो आती है, लेकिन सामने से कोई आवाज नहीं आती।
172 views • 2025-12-16
Sanjay Purohit
गूगल का नया फीचर - अब मिस नहीं होगा जरूरी फोन, DND मोड में बजेगा 'अर्जेंट' कॉल
Google अपने फोन ऐप के लिए Expressive Calling फीचर रोल आइट कर रहा है। फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। सेटिंग में जाकर इस सुविधा को इनेबल कर सकते है। इस फीचर की मदद से आप अपनी किसी भी कॉल को अर्जेंट कॉल के तौर पर सेट कर सकते हैं। इससे DND पर भी आपकी अर्जेंट कॉल मिस नहीं होगी।
129 views • 2025-12-15
Sanjay Purohit
भारतीयो को गूगल की सौगात, कोई भी हेडफोन लगाकर अब दूसरी भाषा बोलने वाले की समझ पाएगे लाइव बात
अब आप किसी भी हेडफोन को रियल टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस में बदल सकते हैं। किसी भी स्पीच या फिर बाचतीच को उसी समय अपनी भाषा में सुन सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करना होगा। गूगल ट्रांसलेट ऐप में जेमिनी की क्षमताओं को जोड़ा गया है।
174 views • 2025-12-13
Sanjay Purohit
गोल्डन बटन मिलने के बाद YouTube क्रिएटर्स की कमाई और टैक्स क्या है?
आज YouTube सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि लाखों क्रिएटर्स के लिए कमाई और पहचान बनाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। लेकिन पैसे कमाना सिर्फ वीडियो अपलोड करने या Views पाने तक सीमित नहीं है। इसके लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना जरूरी है।
156 views • 2025-12-10
Sanjay Purohit
'गूगल और क्रोम चलाना तुरंत रोक दें', ऐपल ने लोगों को क्यों दी यह चेतावनी?
आईफोन ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे गूगल और क्रोम का इस्तेमाल न करें। इन्हें प्राइवेसी के लिए खतरनाक माना गया है।
148 views • 2025-12-08
Sanjay Purohit
साइबर ठगी हुई तो इतने मिनट में करें शिकायत, ताकि वापस मिल सकें पैसे
डिजिटल वर्ल्ड में साइबर ठगी बहुत तेजी से बढ़ रही है। साइबर ठग किसी को शिकार बना लेते हैं, उसके बाद उन्हें पकड़ना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि साइबर ठगी होने के बाद कुछ घंटे गोल्डन हावर्स में आते हैं, इस अवधि में यदि आप शिकायत कर देते हैं तो मुमकिन है कि आपके पैसे वापस आ जाएं।
110 views • 2025-12-07
...