देशभर में अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। हाल ही में कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें ऐसी कॉल्स मिल रही हैं, जिनमें कॉल तो आती है, लेकिन सामने से कोई आवाज नहीं आती। विशेषज्ञों और अधिकारियों के मुताबिक यह केवल तकनीकी गड़बड़ी नहीं है, बल्कि यह डेटा चोरी और साइबर ठगी का नया तरीका हो सकता है।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि साइलेंट कॉल्स का उद्देश्य यह पता लगाना होता है कि किसी नंबर पर कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति सक्रिय है या नहीं। यदि इस तरह की कॉल आती है और सामने से आवाज नहीं आती, तो कॉल कटने के बाद कॉल बैक करने की गलती न करें। ऐसा करने से आपके साथ फ्रॉड या साइबर ठगी का खतरा बढ़ सकता है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कॉल्स की जानकारी तुरंत संचार साथी ऐप पर दर्ज कराना जरूरी है।
ये कोई आम कॉल नहीं, बल्कि स्कैमर्स का तरीका है ये चेक करने का कि आपका नंबर एक्टिव है ना नहीं। ऐसे कॉल पर कॉल बैक ना करें और संचार साथी ऐप पर तुरंत रिपोर्ट करें।