


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक निजी बच्चों के अस्पताल में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी, लेकिन इसका धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया, जिससे वहां मौजूद मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई।
सीढ़ियों और धोती की रस्सी से कराई गई मरीजों की सुरक्षित निकासी
अग्निकांड के समय अस्पताल में करीब दो दर्जन बच्चे भर्ती थे, साथ ही उनके परिजन भी वहां मौजूद थे। ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोग खुद ही बाहर निकल आए, लेकिन ऊपरी मंजिलों पर फंसे मरीजों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ ने सीढ़ियों का सहारा लिया। कुछ मामलों में लोगों ने धोती और चादर से रस्सी बनाकर खिड़कियों से बच्चों और तीमारदारों को नीचे उतारा।
कुछ गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट
आग लगने के बाद कुछ गंभीर हालत में भर्ती बच्चों को आनन-फानन में दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया, जबकि कई मरीजों को तत्काल बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। राहत की बात यह रही कि आग बेसमेंट तक ही सीमित रही और ऊपरी मंजिलों तक नहीं फैली, जिससे बड़ा हादसा टल गया।