रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो गई। वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच हुए विभिन्न समझौतों का आदान-प्रदान किया गया। बातचीत के दौरान हेल्थकेयर, मेडिकल एजुकेशन, खाद्य सुरक्षा और फर्टिलाइजर्स जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनी।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने रूस के लोगों के लिए एक अहम घोषणा की. पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने रूस के लोगों के लिए फ्री ई-टूरिस्ट वीजा की शुरुआत की है. यह ई वीजा 30 दिनों के लिए वैध होगा.
दोनों देशों के बीच जिन समझौतों का आदान प्रदान हुआ उनमें शामिल हैं-
1. सहयोग और प्रवासन पर समझौता
2.अस्थायी श्रम गतिविधियों पर समझौता
3.स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा पर समझौता
4. खाद्य सुरक्षा और मानकों पर समझौता
5. ध्रुवीय जहाजों पर समझौते
6. समुद्री सहयोग पर समझौते
7. उर्वरकों पर समझौता