इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। इंजन के ड्राइवर कैब से धुआं निकलते ही रेलकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आग भड़कने से पहले ही काबू पा लिया।
बताया गया है कि सुबह करीब 6 बजे जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी, तभी इंजन से धुआं उठने लगा। घटना के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने यात्रियों को इंजन से दूर रहने की सलाह दी। लोको पायलट और उनकी टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
हादसे की वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग आधा घंटा देरी से रवाना हुई। खराब इंजन को हटाकर दूसरा इंजन लगाया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सटीक वजह जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।