


भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) ने मंगलवार, 2 सितंबर को पार्टी की वरिष्ठ नेता और MLC के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया। उन्हें यह कार्रवाई पार्टी विरोधी बयानों और गतिविधियों के चलते की गई है। खास बात यह है कि निलंबन का फैसला खुद उनके पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने लिया है।
BRS ने इस निर्णय की जानकारी एक आधिकारिक बयान के ज़रिए दी है, जिसमें कहा गया है कि कविता की हालिया गतिविधियां पार्टी के हितों के खिलाफ हैं, इसलिए यह सख्त कदम उठाया गया।
BRS ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी। पोस्ट में कहा गया,पार्टी MLC के. कविता की हाल की गतिविधियां और पार्टी विरोधी काम BRS को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस मुद्दे को पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है।”