


प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 25 से अधिक जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। ग्वालियर में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश दर्ज की गई। बीते सप्ताह भर से हो रही मूसलधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। हालांकि मंगलवार को थोड़ी राहत रही, लेकिन बुधवार से फिर मौसम सिस्टम मजबूत हो रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का टूटा संपर्क
लगातार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। जलभराव और बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही मुश्किल हो गई है।
कई जिलों में दर्ज हुई हल्की से मध्यम बारिश
मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। ग्वालियर में 2.3 इंच, खरगोन में 1.5 इंच, सीधी में 1 इंच और उमरिया में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। शाजापुर और रायसेन में भी झमाझम बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, दतिया, नर्मदापुरम, श्योपुर, शिवपुरी, मंडला, सागर, सिवनी, बालाघाट, राजगढ़, सीहोर, आगर-मालवा, देवास सहित कई जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।
निवाड़ी में सामान्य से अधिक बारिश
मौजूदा मानसूनी सीजन में मध्यप्रदेश में औसतन 18.2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य औसत से 72% (5.6 इंच) अधिक है। निवाड़ी जिला सबसे आगे है, जहां जुलाई के पहले पखवाड़े में ही 31.46 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 30.5 इंच के मुकाबले 103% है।
उज्जैन और इंदौर संभाग अब भी पीछे
इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 14.5 इंच, इंदौर में 7 इंच, ग्वालियर में 18.5 इंच, जबलपुर में 21.6 इंच और उज्जैन में 8 इंच पानी गिरा है। टीकमगढ़ में 33 इंच (91%), छतरपुर में 28 इंच (75%), शिवपुरी में 25.3 इंच (82%) और मंडला में 35 इंच (75%) बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में मध्यम बारिश की संभावना
बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, बैतूल, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, देवास, शिवपुरी, भिंड, उमरिया, राजगढ़ और पांढुर्णा सहित कई जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की चेतावनी
भोपाल और पन्ना में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, दतिया, कटनी, मैहर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, मंदसौर, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए भी अलर्ट जारी किया है।