


लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
हाल ही में विनोद तावड़े से हुई थी मुलाकात
मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संगठन महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई थीं.
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली बिहार की फेमस सिंगर हैं. वो दरभंगा की रहने वाली हैं. मैथिली लोक संगीत के लिए वो जानी जाती हैं. विदेश में भी मैथिली कॉन्सर्ट करती हैं. 25 साल की सिंगर मिथिला संस्कृति के लिए फेमस हैं. बचपन से मैथिली को गाने का शौक है. वो प्लेबैक सिंगर हैं. क्लासिकल म्यूजिक में उनकी ट्रेनिंग हुई है. मैथिली ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उनके पिता रमेश ठाकुर और मां भारती ठाकुर मैथिली म्यूजिशियन हैं.
दोनों बतौर म्यूजिक टीचर काम करते हैं. मैथिली के दो भाई हैं. वो भी संगीत की दुनिया में अपना करियर बना रहे हैं. सभी बच्चों को उनके दादा और पिता ने संगीत की तालीम दी है.